माइक्रोटेक कॉलेज में छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन का हुआ वितरण, छात्रों में खुशी की लहर

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पूर्वांचल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष काशी प्रसाद तिवारी थे। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया मिशन की सराहना की। उन्होंने कहा कि अब हाई स्कूल के बाद ही छात्र तकनीकी शिक्षा से जुड़कर जल्दी आत्मनिर्भर बन सकते हैं, जिससे देश की तरक्की भी तेज होगी।

इस स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बीबीए अंतिम वर्ष के 37 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और स्मार्टफोन प्राप्त किए। स्मार्टफोन पाकर सभी छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित नजर आए।

कॉलेज के जनरल सेक्रेटरी नीरज राजहंस ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह स्मार्टफोन केवल मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि छात्रों को इंटरनेट से जोड़ने और आधुनिक शिक्षा में सहायक बनने के लिए दिया गया है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे इसका सही उपयोग करें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। कार्यक्रम का संचालन सोनम ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार जयमंगल सिंह द्वारा किया गया। 

Share this story

News Hub