लेपर्ड ने दाे लोगों पर हमला कर सिर चीरा, ग्रामीणों ने कमरे में बंद किया

WhatsApp Channel Join Now
लेपर्ड ने दाे लोगों पर हमला कर सिर चीरा, ग्रामीणों ने कमरे में बंद किया


जालाेर, 24 मार्च (हि.स.)। जालोर के नौसरा (आहोर) इलाके के रिहायशी क्षेत्र में घुसे लेपर्ड ने महिला सहित दाे लोगों पर हमला बोल दिया। दोनों को लहूलुहान स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हमले की सूचना पर माैके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लेपर्ड को एक कमरे में बंद कर दिया है। वन विभाग की टीम ने घर को चारों तरफ से घेर लिया।

यहां बीस मिनट के अंदर लेपर्ड ने दाे लोगों को झपट्‌टा मारकर घायल कर दिया। पहली घटना सोमवार सुबह हुई। नौसरा स्थित कोटड़ा गांव के रहने वाले चेलाराम (63) सरगरा पुत्र उदाराम सुबह खेत में अरंडी की फसल की निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी की ओर से लेपर्ड आया। लेपर्ड ने चेलाराम के सिर पर पंजा मारा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

चेलाराम जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इतने में लेपर्ड भाग गया। मौके पर पहुंचे परिवार वाले व ग्रामीणों ने चेलाराम को आहोर के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया। ग्रामीणों ने वन विभाग को लेपर्ड के हमले की सूचना दी।

चेलाराम पर हमला करने के करीब 20 मिनट बाद लेपर्ड कोटड़ा गांव में लीला देवी (58) पत्नी वजाराम के घर में घुस गया। लीला देवी आंगन में घरेलू काम कर रही थीं। लेपर्ड ने लीला पर हमला बोल दिया। चेहरे, पैर और पीठ पर पंजे मारे। हमले के बाद बदहवास लीला भी चिल्लाने लगीं। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर की ओर दौड़े। इतने में लेपर्ड लीला के घर के एक कमरे में घुस गया। शोर-शराबे के बीच लेपर्ड कमरे में रखे चारपाई के नीचे बैठ गया। गांव वालों ने उसे कमरे में ही बंद कर दिया। घायल लीला को भी आहोर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनको 16 टांके लगाए गए हैं।

सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने मकान को चारों तरफ से घेर लिया। जालोर डीएफओ जयदेव सिंह चारण ने बताया कि जोधपुर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story

News Hub