ट्रेलर भिड़े, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

WhatsApp Channel Join Now
ट्रेलर भिड़े, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल


जोधपुर, 25 मार्च (हि.स.)। फलोदी-नागौर मार्ग पर श्रीलक्ष्मणनगर के पास सोमवार रात को सडक़ किनारे खड़े एक ट्रेलर को पीछे से आए दूसरे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल हो गया।

भोजासर थानाधिकारी अशोक कुमार के अनुसार श्रीलक्ष्मणनगर के पास एक ट्रेलर खड़ा था तब पीछे से आए दूसरे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेलर में दो युवक फंस गए। सूचना मिलने पर श्रीलक्ष्मणनगर पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों ने ट्रेलर में फंसे दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला। दोनों को पहले आऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फलोदी रेफर किया गया। इस दौरान रणजीतपुरा निवासी रामपाल पुत्र किशनाराम जाट की रास्ते में ही मौत हो गई।

फलोदी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बीकानेर रेफर किया गया है। हादसे में दोनों ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story

News Hub