जवाहर कला केन्द्र:राजस्थान दिवस समारोह की शुरुआत, लोक गीतों से बांधा समां

जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित राजस्थान दिवस समारोह की मंगलवार को शुरुआत हुई। सुप्रसिद्ध गायिका सुप्रिया ने राजस्थानी गीतों से सभी को लोक संस्कृति के रंग में रंगा। समारोह के दूसरे दिन बुधवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक डॉ. ज्योति भारती गोस्वामी के निर्देशन में हुई लोक नृत्य कार्यशाला के प्रतिभागी प्रस्तुति देंगे वहीं उषा चौहान लोक गीतों से समां बांधेंगी। शाम 6:30 बजे पं. मुन्नालाल भाट सुगम और पं. राम कुमार मिश्रा एवं राहुल मिश्रा तबला जुगलबंदी पेश करेंगे।
सुप्रिया ने 'जय जय राजस्थान' और 'धरती धोरां री' गीत के साथ शुरुआत की और प्रदेश की महिमा का बखान किया। उन्होंने गणगौर पर गाए जाने वाले प्रचलित गीत 'घुड़लो घुमेलो' व 'हिचकी' और 'पल्लो लटके' जैसे मस्ती भरे गीतों से समां बांधा। सुप्रिया ने विरह रस, तीज, होली व अन्य त्योहारों पर गाए जाने वाले लोक गीतों पर श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया।
प्रस्तुति के दौरान कीबोर्ड पर अशफाक, ढोलक पर कमल राणा और ऑक्टोपैड पर प्रवीण उमरवाल ने संगत की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश