हिमालयी राज्यों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बने पीटीएस नरेंद्रनगर

WhatsApp Channel Join Now
हिमालयी राज्यों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बने पीटीएस नरेंद्रनगर


देहरादून, 1 अप्रैल (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) नरेंद्रनगर को उच्चीकृत कर हिमालयी राज्यों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं।

आज राजभवन में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने राज्यपाल से मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि आपदा प्रबंधन, साइबर क्राइम, भीड़ प्रबंधन जैसी पुलिस संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाने बेहद जरूरी हैं। उन्होंने इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने पुलिस राज्य में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान को व्यापक स्तर पर संचालित किए जाने की बात भी कही।

उन्होंने कहा कि अभियान में विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों, छात्रों, अभिभावकों, शिक्षाविदों, मनोवैज्ञानिकों, डॉक्टरों और रिहैब सेंटरों सहित सभी हितधारकों को भी सम्मिलित किया जाए, ताकि नशे के दुष्प्रभावों के प्रति समाज को जागरूक किया जा सके। उन्होंने प्रदेश की सभी पुलिस कैंटीनों में सहकारी समितियों के सहयोग से स्थानीय उत्पादों, विशेषकर वाइब्रेंट विलेज के उत्पादों को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाया जा सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story

News Hub