घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण एवं अवैध रीफिलिंग का किया पर्दाफाश
Mar 24, 2025, 18:13 IST
WhatsApp Channel
Join Now

जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशों की अनुपालना में कार्यालय जिला रसद अधिकारी के प्रवर्तन जांच दल ने जयपुर के सुल्तान नगर, गुर्जर की थड़ी इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रसोई गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण एवं अवैध रीफिलिंग का पर्दाफाश किया।
जिला रसद अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा ने बताया कि प्रवर्तन दल ने मौके से 97 घरेलू गैस सिलेंडर (मय 95.8 किलोग्राम गैस) जब्त किये, साथ ही घरेलू गैस के अवैध परिवहन में काम लिये जा रहे दो वाहनों सहित, एक इलेक्ट्रिक मोटर, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश