तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो घायल

मीरजापुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। अदलहाट थाना क्षेत्र के सिकिया गांव के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान ग्राम डेहरी निवासी बेचू प्रजापति (45) पुत्र बाबूलाल के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी, बच्चों और अन्य महिला रिश्तेदारों को एक टोटो में बैठाकर, खुद बाइक से अपने दो रिश्तेदारों के साथ कैलहट स्थित माता शिवशंकरी धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह सिकिया पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी सोनभद्र की ओर से आ रहे गिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े।
घटना में बेचू प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके रिश्तेदार अमर (22) पुत्र नंदू निवासी अधवारे और नंदू (32) पुत्र कुम्ही निवासी चहनियां गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मृतक बेचू प्रजापति एक पैर से विकलांग थे और दिल्ली में रहकर सिलाई का कार्य करते थे। उनके परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं। घायलों का इलाज नरायनपुर में चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। नरायनपुर चौकी प्रभारी जयदीप सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा