यमुनानगर: धान के बीज पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार,मिल मालिक कर रहे प्रचार: संजू गुंदियाना

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: धान के बीज पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार,मिल मालिक कर रहे प्रचार: संजू गुंदियाना


यमुनानगर, 8 अप्रैल (हि.स.)। धान के बीज नंबर 7301 और 7501 की किस्म को लेकर राइस मिल संचालकों द्वारा फैलाए जा रहें भ्रामक प्रचार को लेकर किसानों ने सरकार को चेतावनी देकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने कहा कि धान का बीज 7301 और 7501 किसान के हित का बीज है। लेकिन धान कुटाई वाले राइस मिल संचालकों के द्वारा इस बीज को लेकर एक भ्रम फैलाया जा रहा है कि इस बीज में टुकड़ा ज्यादा है और अगली बार से इसको नहीं खरीदा जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह बीज किसानों के हित का है। यह बीमारी के प्रति भी सहनशील है। इसकी उपज और बीजों के मुकाबले ज्यादा है। सरकार या तो इस बीच को बंद कर दे या मार्केट में ना आए। उन्होंने कहा कि अगर यह बीज मार्केट में आएगा तो किसान इसको जरुर लगाएंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार और कंपनी बीज पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें।अगर किसानों ने यह बीज लगाया तो हम इसको बिना किसी कट के बेचेंगे। धान खरीदना सरकार का काम है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसके लिए कोई भी धरना प्रदर्शन करना पड़ा तो करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

Share this story

News Hub