हिसार : कैडेट्स का अनुशासन, समर्पण और सेवा की भावना समाज के लिए प्रेरणा स्रोत : प्रो. नरसी राम

एनसीसी विभाग ने चलाया यातायात जागरूकता अभियानहिसार, 8 अप्रैल (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एनसीसी विभाग की ओर से यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने संदेश में कैडेट्स को कहा कि एनसीसी कैडेट के रूप में आप सभी हमारे समाज के युवा नेता हैं। आपका अनुशासन, समर्पण और सेवा की भावना समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज की रैली सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह संदेश है कि हम सभी सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं और दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करना चाहते हैं।मंगलवार को एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कैडेट्स को शपथ दिलाई और अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वयंसेवी कैडेट्स ने पूरे जोश के साथ सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लगाकर अभियान को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया। कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा के नारे लगाए। उन्होंने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया व शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील भी की।रैली में एनसीसी समन्वयक डॉ. राजीव कुमार, सीटीओ कविता बहमनी, एनसीसी प्रशिक्षक मनीषा पायल, विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड व कैडेट्स ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कैडेट्स यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जागरूकता नारे लगाते हुए चल रहे थे। कैडेट्स ने बताया कि वाहन चलाते समय ईयरफोन व मोबाइल का प्रयोग न करें। नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाएं। यातायात नियमों का उल्लंघन न करें। एनसीसी समन्वयक प्रोफेसर राजीव कुमार ने कैडेटों का उत्साहवर्धन किया तथा यातायात नियमों का महत्व समझाया। रैली में एनसीसी समन्वयक डॉ. राजीव कुमार, सीटीओ कविता बहमनी, एनसीसी प्रशिक्षक मनीषा पायल सहित थर्ड हरियाणा गर्ल्स बटालियन व प्रथम हरियाणा एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के 34 एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर