गैस लीकेज से लगी आग का मामला : बिल्डिंग को गिराने के लिए सर्वे, गैस कंपनी भी कर रही जांच

शवों काे अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन काे किया सुपुर्द, मुआवजा की मांग कर रहे परिजन
जोधपुर, 08 अप्रेल (हि.स.)। शहर के गुलाब सागर स्थित जूना दारू ठेका के पास में सोमवार की शाम को गैस लीकेज बाद लगी भीषण आग में एक बच्ची और युवती की मौत हो गई थी। हादसे में पंद्रह लोग घायल हो गए। शवों को लेकर मंगलवार सुबह पुलिस ने कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द कर दिया। इस बारे में मर्ग की कार्रवाई सदर काेतवाली पुलिस की तरफ से की गई। इधर जिस मकान में आग लगी उसको आज गिराने के लिए सर्वे कार्य करवाया गया। साथ ही गैस कंपनी ने भी अपनी जांच आरंभ की है। मृतकों के परिजन एमजीएच की मोर्चरी पर मुआवजा की मांग भी करने लगे। हालांकि किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं किया गया। एमजीएच मोर्चरी पर पुलिस का बल भी लगाया गया है।
बता दें कि गुलाब सागर क्षेत्र में जूना दारू ठेका के पास में मियों की मस्जिद है। यहां इकबाल चौहान का तीन मंजिला मकान है। मकान में ही फर्नीचर बनाने का कार्य भी किया जाता है। घर के कुछ लोग और रिश्तेदार अब हज के उमराह की तैयारी कर रहे है। जिसके लिए सोमवार को खाना बनाने की तैयारी चल रही थी। घर के अंदर 15-20 लोग मौजूद थे। खाना बनाते समय गैस सिलेण्डर में अचानक से गैस लीक हो गई और वहां आग लग गई। महिलाएं डर के मारे अंदर दौड़ गई। मगर गैस ज्यादा फैल गई और परिवार के लोग घर में फंस गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था।
इस हादसे में 13 साल की सलीखा, 26 साल का सोहेल, 22 साल की सलमा, 20 वर्षीय साइका, 38 वर्षीय साहिदा, 19साल की सुहाना, 37 वर्षीय मिनाज, 48 वर्षीय फरीदा, 17 साल का साहिन, 25 की सुमाया, डेढ़ साल की मेलिसा, और साहिन घायल हाे गईं। घायलों को एमजीएच, उम्मेद अस्पताल लाया गया। हादसे में डेढ़ साल की एक बच्ची और 30 वर्षीय साजिया की मौत हो गई थी। कुल 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें 13 एमजीएच एवं 2 का उम्मेद में उपचार चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश