कैथल में साइबर ठगी का आरोपी काबू,दो दिन के रिमांड पर लिया

कैथल, 8 अप्रैल (हि.स.)। क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट रिडीम करवाने के नाम पर लिंक भेजकर साइबर ठगी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।साइबर क्राइम प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में एएसआई नरेश कुमार की टीम द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी प्रगति विहार छपरौला जिला गौतम बुध नगर यूपी निवासी मोहित कुमार को काबू किया गया है।
गांव रामथली निवासी पवन कुमार की शिकायत अनुसार 23 जुलाई 2024 को उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने उसे झांसा देकर कहा कि वह बैंक से बात कर रहा है। उसने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कुछ रिवार्ड प्वांइट बने हुए हैं। अगर इन प्वांइट को रिडीम करना चाहते हैं तो आपको एक वेबसाइट का लिंक भेजा जा रहा है। इस पर जाकर अपने कार्ड की डिटेल भरनी होगी। उसने वेबसाइट पर क्लिक किया तो वहां पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा गया। उसने अपने मोबाइल में एप डाउनलोड कर ली। कुछ समय बाद उसके क्रेडिट कार्ड से तीन बार में 57 हजार 110 रुपये कट गए। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया। आरोपी का मंगलवार को न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा