अजमेर जिला कांग्रेस ने जलाया ज्ञानदेव आहूजा का पुतला

WhatsApp Channel Join Now
अजमेर जिला कांग्रेस ने जलाया ज्ञानदेव आहूजा का पुतला


अजमेर, 8 अप्रेल(हि.स)। अलवर के रामलला मंदिर में कांग्रेस के नेता टीकाराम जूली द्वारा दर्शन करने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा गंगाजल छिड़ककर की गई टिप्पणी से नाराज कांग्रेस के प्रदेशव्यापी आह्वान पर अजमेर में कांग्रेसजन सड़कों पर उतरे और ज्ञानदेव आहूजा का पुतला जलाया। इस दौरान कांग्रेस जन ने गहरी नाराजगी दर्शाती हुए सरकार से माफी मांगने की आवाज भी उठाई। यह बात दीगर है कि ज्ञानदेव आहूजा के इस कृत्य के बाद भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने उन्हें नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है वहीं उन्हें प्रा​थमिक सदस्यता से निलंबित भी किए जाने की सूचना है।

अजमेर में कांग्रेस की ओर से ज्ञानदेव आहूजा का पुतला फूंकते हुए कहा कि भाजपा को दलितों के प्रति अपना रुख साफ करना चाहिए। भाजपा के ज्ञानदेव आहूजा के कृत्य से तो लगता है कि भाजपा की क​थनी ओर करनी में अंतर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

Share this story