गुरुग्राम: द्वारका एक्सप्रेस-वे से वाया एनएच-48 शहर आना नहीं आसान, झेलना पड़ता है जाम

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: द्वारका एक्सप्रेस-वे से वाया एनएच-48 शहर आना नहीं आसान, झेलना पड़ता है जाम


-क्लोवर लीफ से सर्विस लेने में आने का भी नहीं है कोई विकल्प

गुरुग्राम, 8 अप्रैल (हि.स.)। गुरुग्राम-जयपुर नेशनल हाइवे-48 पर द्वारका एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी तो जाम से मुक्ति के लिए की गई थी, लेकिन यह जाम का ही कारण बन गया है। रोजाना यहां लोग जाम को झेलते हैं। जयपुर की तरफ से आने वाले वाहन यहां खेडक़ीदौला गांव के पास से ही जाम में फंस जाते हैं। राजीव चौक तक वाहन रेंगते हुए ही निकलते हैं। सुबह 8 से 10 बजे तक यहां जाम आम बात हो गई है।

द्वारका एक्सप्रेस-वे के नेशनल हाइवे-48 केकनेक्टिविटी स्थान पर जयपुर की तरफ जाने, जयपुर से द्वारका की तरफ जाने, गुरुग्राम शहर से द्वारका की तरफ जाने, द्वारका से गुरुग्राम शहर की तरफ जाने, फरीदाबाद से वाया वाटिका चौक जयपुर की तरफ जाने, जयपुर की तरफ से फरीदाबाद की तरफ जाने के लिए क्वोअर लीफ बनाया गया है। हवाई चित्र देखने से यह पूरा नक्शा समझ आता है। बाकी सब रास्तों पर तो आसानी से जाया जा सकता है, लेकिन द्वारका की तरफ से गुरुग्राम शहर की तरफ जाना बड़ी चुनौती होती है। इस चुनौती से वाहन चालक रोज सुबह 8 बजे से 10 बजे तक जूझते हैं। जयपुर की तरफ से आने वाले वाहन और द्वारका की तरफ से गुरुग्राम शहर की तरफ आने वाले वाहनों का यहां जाम लगता है। द्वारका की तरफ के वाहन भी जयपुर हाइवे पर आते हैं। यहीं पर जाम लगना शुरू हो जाता है। यह जाम आगे हीरो होंडा चौक तक बढ़ जाता है। क्योंकि बीच-बीच में ऑटो व लोकल बसें सवारियों को उतारते, बिठाते हैं। ऐसा जगह-जगह पर होता है।

कुछ जगह पर वाहन भी खराब हो जाते हैं। उन वाहनों को हटाने के लिए काफी समय लगता है। इसलिए जाम लगा रहता है।

सर्विस लेन को कर दिया गया है बंद

द्वारका एक्सप्रेस-वे से क्लोवरलीफ फ्लाईओवर से गुरुग्राम शहर की तरफ आने के लिए एनएच-48 की सर्विस लेने में वाहन नहीं आ सकते। कहने को तो हाइवे पर हल्के वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है, लेकिन जब सर्विस लेने में उतरने की जगह ही नहीं है तो फिर इस नियम को लगाना सही नहीं है। जयपुर की तरफ की सर्विस लेने से क्लोवरलीफ अंडरपास पार करके सर्विस लेने में आया जा सकता है, लेकिन गुरुग्राम शहर की तरफ से जयपुर की तरफ जाने के लिए कोई अंडरपास नहीं है। यहां से वाहन पहले एसपीआर रोड पर वाटिका चौक की तरफ जाते हैं। वहां आगे लाल बत्ती से यू-टर्न लेकर हाइवे पर आना पड़ता है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub