(अपडेट) राणा सांगा पर टिप्पणी करने वालों को नहीं भान, सूर्य कभी कलंकित नहीं हो सकता- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

चित्तौड़गढ़, 25 मार्च (हि.स.)। प्रदेश सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा मंगलवार को चित्तौड़गढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जौहर स्मृति संस्थान की और से आयोजित जौहर श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित कर राणा सांगा पर टिप्पणी करने वाले सपा सांसद और इंडी गठबंधन को जम कर निशाने पर लिया। चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर उनका हेलीपेड पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया
यहां फतहप्रकाश महल के प्रांगण में हुई सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि चित्तौड़ का दुर्ग शक्ति, भक्ति, त्याग और तपस्या की तपोभूमि है। यहां का एक-एक कंंकर शौर्य की गाथा बयां करता है। जौहर मेला उन वीर-वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देने का अवसर है, जहां मातृभूमि और सनातन की रक्षा के लिए वीर योद्धाओं ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। वहीं वीरांगनाएं अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए धधकती ज्वाला में कूद पड़ी। उन्होंने आह्वान किया कि वे मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास से प्रेेरणा लेकर देश हित में काम करें। सीएम शर्मा ने सपा सांसद द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राणा सांगा ने मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए। लेकिन जो नेता ऐसी टिप्पणी कर रहे है उन्हें मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास का ज्ञान नहीं है। उन्होंने अभद्र टिप्पणी करने वाले नेताओं को माफी लायक भी नहीं बताया। उन्होंने कहा कि यह लोग नहीं जानते की सूर्य कभी कलंकित नहीं होता। इस दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप, पन्नाधाय सहित अन्य वीरों और वीरांगनाओं को याद किया और कहा कि चित्तौड़गढ़ के दुर्ग पर आकर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। क्योंकि यह दुर्ग स्वाभिमान के लिए जाना जाता है। इस दौरान उन्होंने चित्तौड़गढ़ में स्थित सैनिक स्कूल का जिक्र करते हुए कहा कि तीनों सेनाओं में यहां के छात्र अपना जौहर दिखा रहे है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मंच पर पहुंचने पर जौहर स्मृति संस्थान के पदाधिकारियों ने स्वागत किया, वहीं संस्थान के अध्यक्ष राव नरेन्द्रसिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों और बाहर से आए समाजजन और पदाधिकारी मौजूद थे।
विधायक आक्या को बताया होशियार
समारोह के दौरान विधायक चन्द्रभान सिंह को लेकर टिप्पणी गई है। संस्थान के अध्यक्ष राव नरेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन के दाैरान चन्द्रभान सिंह आक्या को 36 कौम के लिए काम करने वाला विधायक बताया और पार्टी एवं सरकार की मुख्यधारा में लाने की मांग उठा दी। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने उद्बोधन के दौरान विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या की तारीफ करते हुए कहा कि विधायक काफी होशियार है और जनता के कामों के लिए हमेशा तत्पर रहते है।
जौहर स्थल पर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से चित्तौड़ दुर्ग पर पहुंचे। दुर्ग स्थित चोगानिया मैदान में बनाए गये हेलीपेड पर जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित अन्य अधिकारियों एवं प्रमुख पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचन्द्र कृपलानी भी मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर से चित्तौड़गढ़ पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री जौहर स्थल पहुंचे, जहां आयोजित यज्ञ पर वीर-वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि दी।
सूरजपोल गेट सहित अन्य मांगों पर हुई चर्चा
समारोह में विभिन्न मांगों पर चर्चा हुई। जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष राव नरेन्द्र सिंह ने अपने संबाेधन में सूरजपोल से आवागमन शुुरु करने और मार्ग सुुचारू करने की मांग उठाई। वहीं जौहर मेले के लिए राशि बढ़ाने की भी मांग की। विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने शहर में बहने वाली बेड़च व गंभीरी नदी पर रिवर फ्रंट और जौहर मेले के लिए राशि बढ़ाने की मांग की। सीएम ने भी महाराणा प्रताप ट्यूरिस्ट सर्किट सहित चतरंग मोहरी रोप वे और पेयजल योजना का उल्लेख कर मांगों को पूरा करने पर सहमति दी है।
कई वक्ताओं ने किया संबोधित
जौहर श्रद्धांजलि समाराेह के दौरान पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सहकारिता मंत्री गौतम दक, प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, अर्जुनलाल जीनगर, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, भूमि विकास बैंक चैयरमेन ब्रदीलाल जाट अनिल ईनाणी, संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज के प्रतिनिधि, जौहर स्मृति संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे।
चित्तौड़ दुर्ग की रज को लगाई माथे पर
तय कार्यक्रम से थोड़ा देरी से सीएम भजनलाल शर्मा हेलीकॉटर से चित्तौड़ दुर्ग पहुंचे। यहां दुर्ग स्थित चौगानिया स्टेडियम में हेलीपेड बनाया गया था। हेलीपेड पर घेरे से बाहर आते ही सीएम शर्मा नीचे झुके और चित्तौड़ दुर्ग की रज को उठा कर माथे पर लगाया। साथ ही उन्होंने चित्तौड़ दुर्ग की धरा को प्रणाम करने के बाद स्वागत के लिए आगे बढ़े।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल