जयपुर में भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूर्ण

जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। संघर्ष और मेहनत के बल पर विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाने वाले सिंधी समाज की शाखाएं विश्वभर में समाज उत्थान एवं सेवा के उद्देश्य से संगठित रूप से कार्य कर रही हैं। सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल के आशीर्वाद से यह समुदाय निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। 30 मार्च को भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड जयपुर सहित पूरे विश्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
जयपुर की केंद्रीय सिंधी पंचायत, जिसमें 90 से अधिक पंजीकृत पंचायतें शामिल हैं, अपने-अपने स्तर पर चेटीचंड महोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही हैं। पूज्य सिंधी पंचायत विनोबा विहार मॉडल टाउन, जिसमें 675 से अधिक पंजीकृत परिवार हैं, आयोजन की भव्यता और सुचारू संचालन के लिए अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस वर्ष, नई पीढ़ी को भगवान झूलेलाल की भक्ति से जोड़ने और घर-घर पूजन के उद्देश्य से, पंचायत द्वारा सभी 675 परिवारों को भगवान झूलेलाल की सुंदर प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान की जा रही है।
संस्था के अध्यक्ष जय किशन मोदीयानी ने बताया कि बुजुर्गों के मार्गदर्शन, युवा साथियों, मातृशक्ति और भामाशाहों के सहयोग से पंचायत निरंतर प्रगति कर रही है। संस्था वर्षभर चेटीचंड, आंसू चंद, सह-परिवार पिकनिक, दिवाली स्नेह मिलन समारोह, बाल संस्कार शिविर जैसे विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है।
महासचिव रमेश हरदयालानी ने जानकारी दी कि पूज्य पंचायत ने 2015 में टेलीफोन निर्देशिका का प्रकाशन किया था। लगभग 10 वर्षों बाद, नववर्ष और चेटीचंड 2025 के अवसर पर जवाहर बलानी, ईश्वर चौईथानी, परेश राजानी के प्रयासों से बहुरंगी बहुउद्देश्यीय निर्देशिका प्रकाशित की गई है, जिसे सभी सदस्यों को निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। पंचायत के सदस्य भगवान झूलेलाल की प्रतिमा और निर्देशिका को श्रद्धा पूर्वक स्वीकार कर इस अनूठी पहल के लिए पंचायत का धन्यवाद कर रहे हैं।
संस्था के संरक्षक मोहन छत्तानी, टेकचंद लालवानी, खुशीराम भगवानी, जवाहर बलानी, रोचीराम संगतानी सहित अन्य वरिष्ठजनों का पंचायत की निरंतर प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यालय सचिव किशन चंद भगवानी ने बताया कि विनोबा विहार में पंचायत का स्वयं का वातानुकूलित कार्यालय है, जो सप्ताह में दो दिन (सोमवार एवं गुरुवार) शाम के समय खुलता है।
संयुक्त सचिव प्रदीप मालिक ने बताया कि संस्था ने आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए एक व्हाट्सएप समूह बनाया है, जिसमें सभी परिवारों को जोड़ा गया है। इस ग्रुप के माध्यम से संस्था के सभी कार्यक्रमों की जानकारी, शुभ समाचार और शोक संदेश साझा किए जाते हैं, जिससे समय और कागज की बचत होती है, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए एक सराहनीय प्रयास है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश