राजगढ़ःबाबा रामदेव की मूर्ति खंडित होने से ग्रामीणों में आक्रोश,पुलिसबल तैनात

राजगढ़, 21 मार्च (हि.स.)। जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलियाकलां स्थित प्राचीन मंदिर में बाबा रामदेव की मूर्ति खंडित होने का मामला सामने आया है, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है, जिसके चलते पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी रामगोपाल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार अल्सुबह एक धमाके की आवाज आई,बाहर जाकर देखा तो कोई दिखाई दिया।वहीं हर रोज की तरह सुबह मंदिर गया तो देखा स्थापना स्थल से कुछ दूरी पर बाबा रामदेव की मूर्ति दो भागों में टूटी हुई मिली। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौका-मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। आसपास लगे सीसीटीव्ही.केमरों की मदद से आरोपितों की पहचान की जा रही है। गांव की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिसबल को तैनात किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक