सीएसजेएमयू में अब सभी के लिए आर्टिफिशियल साइंसेज के वोकेशनल कोर्स की शुरुआत

WhatsApp Channel Join Now
सीएसजेएमयू में अब सभी के लिए आर्टिफिशियल साइंसेज के वोकेशनल कोर्स की शुरुआत


कानपुर, 22 मार्च (हि.स.)। दुनिया भर में एआई (एआई) की तकनीक बहुत तेजी से बढ़ रही है और कारगर भी साबित हो रही है। ऐसे में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने भी एआई से जुड़े कई वोकेशनल कोर्सेज का शुभारंभ शनिवार को किया। विवि के सेंटर फॉर अकादमिक भवन में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक एआई फॉर सोशल साइंसेस,आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज, एआई फॉर कॉमर्स,एआई फॉर साइंसेस कोर्सेज को शुरू किया गया।

इस अवसर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि आज हम सभी ऐसे युग में है जहां कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) न केवल साइंस और टेक्नोलॉजी में, बल्कि सोशल साइंस, कला, वाणिज्य समेत सभी क्षेत्रों में भी क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है। इन सभी नए पाठ्यक्रमों के माध्यम से हम चाहते हैं कि हमारे छात्र न केवल एआई के यूजर बने बल्कि इसके डेवलपर बनें। यह पहल छात्रों को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के साथ नैतिकता, सामाजिक उत्तरदायित्व और क्रिएटिविटी से भी जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि एआई का उपयोग आज हर क्षेत्र में बढ़ रहा है, फिर चाहे वह डेटा एनालिटिक्स हो, मशीन लर्निंग हो, या फिर सोशल व बिज़नेस स्टडी। ऐसे में इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्र न केवल एआई तकनीकों को समझेंगे बल्कि उनका प्रभावी उपयोग भी सीखेंगे। इन कोर्सेज में छात्रों को एआई के मूल सिद्धांतों, नैतिक पहलुओं, शोध और व्यवहारिक प्रयोगों से जोड़ा जाएगा।

कोर्स समन्वय डॉ अंशु सिंह ने बताया कि यह कोर्स ऑनलाइन प्रारूप में समर्थ मॉड्यूल पर उपलब्ध रहेगा। जिसका फायदा कैंपस के साथ-साथ कॉलेज के स्टूडेंट्स भी उठा सकेंगे। यह कोर्स 3 क्रेडिट के होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story

News Hub