श्रीनगर के हैबकदल में कश्मीरी पंडित समुदाय ने रामनवमी पर निकाली झांकी यात्रा

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 6 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीनगर के पुराने शहर स्थित हबाकदल के ज़ैनदार मोहल्ला से कश्मीरी पंडित समुदाय द्वारा एक भव्य धार्मिक झांकी (शोभा यात्रा) निकाली गई। यह शोभा यात्रा भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु उत्साह और भक्ति भाव से शामिल हुए।

शोभा यात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की झांकियों के साथ धार्मिक झंडे, भजन-कीर्तन और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियाँ शामिल रहीं। यात्रा के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्ति और सौहार्द का माहौल देखने को मिला।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि घाटी में सांप्रदायिक सौहार्द और संस्कृति की जड़ों को भी दर्शाता है। स्थानीय लोगों ने भी शोभा यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story