शिवनगरी के मंदिराें में नवमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड

WhatsApp Channel Join Now
शिवनगरी के मंदिराें में नवमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड


शिवनगरी के मंदिराें में नवमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड


उत्तरकाशी, 6 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र रामवमी पर रविवार को श्रद्धालुओं ने हवन पूजन कर नवरात्र का व्रत पूर्ण किया। रामनवमी पर मंदिरों में पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार रही। लोग मंदिरों में पूजन कर भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव दिवस पर परिवार के सुख, समृद्ध की कामना किया। उत्तरकाशी के पवित्र मणिकर्णिका गंगातट पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजन-अर्चन किया।

चैत्र रामवनी पर रविवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिरों से लेकर घरों तक में लोगों ने हवन पूजन कर कन्या भोज कर मां दुर्गा और भगवान प्रभु श्रीराम से परिवार के सुख, शांति, समृद्धि और यश की कामना किया। माता कुटेटी देवी, राजराजेश्वरी मंदिर में रामनवमी के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही

यहां पूजन अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। उत्तरकाशी के कुटेटी देवी मंदिर,काली मंदिर , शक्ति मंदिर में हवन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी भीड लगी रही। लोग मंदिरों में मां दुर्गा की आराधना के साथ ही रामनवमी पर भगवान राम की पूजा किया। नवरात्र के अंतिम दिन घरों में कड़ाही चढ़ाया गया और कन्याओं को भोजन कराकर लोग प्रसाद ग्रहण किए।

इस दौरान श्री कुटेटी देवी मंदिर के मुख्य पूजारी पंडित ललित मोहन नौटियाल ने कहा कि मां कुटेटी देवी के दर्शन करने सैकड़ों वर्ष से भक्त आते है मां सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद देती है उन्होंने कहा कि मां कुटेटी देवी मंदिर में आने जाने के लिए रास्ते ठीक नहीं ओर सुरक्षा के दृष्टि से रेलिंग तक नहीं लगी है और न ही उचित शौचालय की व्यवस्था तक नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story

News Hub