उधमपुर में पुलिस बस और डंपर में टक्कर, बड़ा हादसा टला
जम्मू,, 6 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर के रक्षण क्षेत्र में एक सड़क हादसा उस समय पेश आया जब पुलिसकर्मियों को लेकर जा रही एक बस की टक्कर एक डंपर से हो गई। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, हालांकि टक्कर तेज़ थी और बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस बस जम्मू से घाटी की ओर जा रही थी, तभी अचानक सामने से आ रहे डंपर चालक ने गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में वाहन मोड़ दिया। इससे दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से स्थिति को संभाला गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं और किसी को कोई गहरी चोट नहीं लगी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। यह हादसा एक बार फिर रॉन्ग साइड ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता