सेना के एक जवान की दुर्घटनावश लगी आग में मौत
Apr 6, 2025, 14:06 IST
WhatsApp Channel
Join Now
जम्मू, 06 अप्रैल (हि.स.)। किश्तवाड़ जिले में रविवार को दुर्घटनावश लगी आग में सेना के एक जवान की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह ड्यूटी पर तैनात एक सेना के जवान की मौत हो गई। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उसकी पहचान विजय कुमार (27) निवासी जुंझुनू राजस्थान के रूप में हुई है।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार मौत का कारण दुर्घटनावश लगी आग है।इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह