अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा आज से, कुलगाम में सुरक्षा बढ़ाई गई

WhatsApp Channel Join Now

कुलगाम, 06 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रविवार को जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले शांतिपूर्ण और घटना-मुक्त कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए कुलगाम जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कुलगाम पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए पूरे जिले में चेकिंग और तलाशी अभियान तेज कर दिया है। एहतियात के तौर पर कई सुरक्षा चौकियां स्थापित की गई हैं और औचक जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचेंगे। शाह के दौरे को लेकर लखनपुर से श्रीनगर तक हाई अलर्ट किया गया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देवसर में एसएसपी कुलगाम के निर्देश पर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) देवसर ने विभिन्न स्थानों पर जांच और तलाशी अभियान चलाया। पुलिस कर्मियों को सख्त निगरानी बनाए रखने के लिए वाहनों की जांच करते देखा गया।

---------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story