पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, स्वजनों में मचा कोहराम

WhatsApp Channel Join Now
पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, स्वजनों में मचा कोहराम


पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, स्वजनों में मचा कोहराम


नवादा, 06 अप्रैल (हि.स.)। जिले में नारदीगंज थाना क्षेत्र के सिरपतिया-मटिहानी सड़क मार्ग पर रविवार को मटिहानी मोड़ के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान नारदीगंज थेन के हरिचंदन बीघा निवासी स्वर्गीय छोटन मालाकार के 50 वर्षीय पुत्र रविंद्र मालाकार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह सिरपतिया गांव में चैती नवरात्रा के अवसर पर आयोजित दुर्गा पूजा के लिए फूल-माला पहुंचाकर साइकिल से अपने घर लौट रहा था।

इसी दौरान मटिहानी मोड़ के पास पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की पुष्टि नारदीगंज थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने की है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। वहीं, पिकअप वैन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह हत्या या फिर दुर्घटना है इसकी भी सघनता से जांच की जा रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

Share this story