रामनवमी पर एम स्थित सारिका माता मंदिर में कश्मीरी विस्थापितों द्वारा भव्य धार्मिक आयोजन

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 6 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी के पावन अवसर पर आज एम स्थित सारिका माता मंदिर में कश्मीरी विस्थापित समुदाय द्वारा एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी और कश्मीरी पंडित समुदाय के लोग बड़ी संख्या में माता की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे।

मंदिर में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन यज्ञ संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियाँ देकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर परिसर पूरे दिन भक्ति और उल्लास के वातावरण से गूंजता रहा। इस आयोजन ने न सिर्फ धार्मिक आस्था को सुदृढ़ किया, बल्कि समुदायिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को भी मजबूत करने का कार्य किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story

News Hub