शोपियां के डिप्टी कमिश्नर ने पीर की गली तक मुग़ल रोड पर बर्फ हटाने के कार्यों का लिया जायज़ा

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 6 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त शोपियां शिशिर गुप्ता ने आज एडीसी डॉ. ज़ाकिर हुसैन फाज़ के साथ ऐतिहासिक मुग़ल रोड का दौरा किया। उन्होंने पीर की गली तक विभिन्न हिस्सों में चल रहे बर्फ हटाने के अभियानों का जायज़ा लिया। यह महत्वपूर्ण सड़क कश्मीर घाटी को पीर पंजाल क्षेत्र से जोड़ती है और इसके पुनः खुलने का क्षेत्र के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

दौरे के दौरान, डीसी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग शोपियां द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि कार्य में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त जनशक्ति और मशीनरी तैनात की गई है।

इस मौके पर उपायुक्त ने एईई को निर्देश दिए कि बर्फ हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और सड़क को जल्द से जल्द यात्रा योग्य (ट्रैफिक-वर्थी) बनाया जाए। उन्होंने सुरक्षा मानकों का पालन करने और पर्याप्त मशीनरी की तैनाती पर भी विशेष जोर दिया।

गौरतलब है कि मुग़ल रोड की पुनः शुरुआत गर्मी के महीनों में क्षेत्रीय संपर्क के लिए बेहद अहम मानी जाती है। इसके खुलने से व्यापार, आवागमन और आपसी संपर्क को नई रफ्तार मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story