पश्चिम मध्य रेलवे ने गंदगी फ़ैलाने वालों से 35 लाख 49 हजार से अधिक का वसूला जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
पश्चिम मध्य रेलवे ने गंदगी फ़ैलाने वालों से 35 लाख 49 हजार से अधिक का वसूला जुर्माना


भोपाल, 24 मार्च (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के सभी स्टेशनों पर स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार प्रयासरत है। इसके अंतर्गत यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने, धूम्रपान नहीं करने तथा यहां वहां गंदगी नहीं करने के लिए जागरूक किया जाता है। बार-बार समझाइश के बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ रेल प्रशासन रेलवे अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्रवाई करता है।

इस संबंध में पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने सोमवार को बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक में रेलवे द्वारा गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में कुल 19502 व्यक्तियों के मामले पकड़े गए, जिनसे कुल 35 लाख 49 हजार 245 रुपये जुर्माना वसूला गया। अकेले फरवरी माह में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 1024 व्यक्तियों के मामले पकड़े गए, जिनसे कुल दो लाख तीन हजार 400 रूपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा जुर्माने के साथ साथ ऐसे लोगों को समझाईश भी दी जाती है। साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए स्टेशन परिसर स्वच्छ रखने के लिए अनुरोध भी किया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Share this story

News Hub