उज्जैनः पंचक्रोशी यात्रा 23 अप्रैल से, कलेक्टर-एसपी ने बाइक से किया यात्रा मार्ग का भ्रमण

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः पंचक्रोशी यात्रा 23 अप्रैल से, कलेक्टर-एसपी ने बाइक से किया यात्रा मार्ग का भ्रमण


उज्जैनः पंचक्रोशी यात्रा 23 अप्रैल से, कलेक्टर-एसपी ने बाइक से किया यात्रा मार्ग का भ्रमण


उज्जैनः पंचक्रोशी यात्रा 23 अप्रैल से, कलेक्टर-एसपी ने बाइक से किया यात्रा मार्ग का भ्रमण


- पुलिस अधीक्षक ने चलाई बाइक, कलेक्टर पीछे बैठे, 21 अप्रैल तक सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश

उज्जैन, 3 अप्रैल (हि.स.)। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में आगामी 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक पंचक्रोशी यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसी के मद्देनजर गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने प्रशासनिक अमले के साथ संपूर्ण पंचक्रोशी मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारीद्वय द्वारा टू- व्हीलर पर सवार होकर पंचक्रोशी मार्ग का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बाइक चलाई और कलेक्टर उनके पीछे बैठे।

अधिकारीगण सर्वप्रथम नागचंद्रेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर के बाहर डॉक्टर की टीम लगाए जाने के निर्देश दिए गए, साथ ही बड़ी एल ई डी स्क्रीन, छाया के लिए टेंट और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि आगामी 21 अप्रैल तक संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। हर पड़ाव स्थल पर दो-दो फायर ब्रिगेड तैनात की जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्नथम कौशिक, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे।

पिंगलेश्वर पड़ाव स्थल पर पहुंचकर कलेक्टर ने यहां पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था और अस्थाई शौचालय बनाए जाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा मधुमक्खी के छत्ते हटाने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर-एपी ने पिंगलेश्वर मंदिर परिसर में स्थित परमार कालीन शिवलिंग के दर्शन किए तथा पिंगलेश्वर महादेव के दर्शन किए। इसके पश्चात उन्होंने शनि मंदिर पड़ाव स्थल का अवलोकन किया।

बताया गया कि यहां पर लोग रात्रि में विश्राम करते हैं। रात्रि विश्राम को ध्यान में रखते हुए यहां टेंट, पेयजल और छांव की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे चलित शौचालय की भी व्यवस्था करने की निर्देश दिए गए। करोहन पड़ाव स्थल पर पहुंचकर यहां पानी की व्यवस्था करने के लिए टैंकर लगाए जाने और कुछ स्थानों पर बिजली की केबल को दुरुस्त करने के लिए एमपीईबी को निर्देश दिए गए। अधिकारियों द्वारा नलवा उपपड़ाव स्थल का अवलोकन किया गया और मंदिर परिसर में स्थित कुएं की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए।

पंचक्रोशी यात्रा के अंतर्गत अंबोदिया बिल्केश्वर धाम में हुई बैठक

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पंचक्रोशी यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के बाद अंबोदिया के बिल्केश्वर धाम पहुंचकर वहां परिसर में बैठक ली गई तथा यात्रा की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में संभागायुक्त संजय गुप्ता, एडीजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक में संभागायुक्त गुप्ता ने निर्देश दिए के सभी संबंधित विभाग उन्हें सौंप के दायित्वों का पूर्णतया निर्वहन करें। एमपीईबी जितने भी खुले ट्रांसफार्मर हैं उन्हें कवर कर एंक्लोज करें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना की स्थिति निर्मित ना हो। कहीं भी शॉर्ट सर्किट की नौबत न आए, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पंचक्रोशी यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व सभी तैयारियां शत प्रतिशत पूर्ण कर ली जाएं। कालियादेह महल में 52 कुंड और घाटों की विशेष साफ सफाई की जाए। लोक निर्माण विभाग सभी पड़ाव स्थलों पर लेवलिंग और ड्रेसिंग का कार्य करें। पिंगलेश्वर के समीप रेलवे ट्रैक के पास से होकर गुजरने वाले मार्ग को दुरुस्त कराया जाए। समस्त यात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट चेक कर दुरुस्त की जाए।पंचक्रोशी यात्रा मार्ग के आसपास झाड़ियां व कांटेदार झाड़ियां को हटाया जाए ताकि लोगों को चलने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग प्रत्येक पड़ाव स्थल पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करें।

बताया गया कि करोहन, नलवा में पानी की टंकियां बनी हुई है। अंबोदिया में भी पानी की टंकी बनी हुई है। कलेक्टर ने कुछ स्थानों पर चलित टैंकर लगाए जाने के निर्देश दिए। पड़ाव स्थल पर ठंडे पानी की व्यवस्था करने हेतु सांची के टैंकर बुलवाये जाने के लिए कहा गया। इसके अलावा पंचक्रोशी यात्रा मार्ग के प्रत्येक 500 मीटर पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं के स्नान के लिए शावर लगाये जाने के निर्देश दिए गए। प्रत्येक पड़ाव स्थल पर चलित शौचालय बनाए जाने और वहां पानी की पाइपलाइन लगाई जाने के निर्देश दिए गए।

एमपीईबी को विद्युत संबंधित मेंटेनेंस समय पर पूरा करने को कहा गया। साथ ही कटे हुए व झूलते विद्युत तारों को ठीक करवाने के लिए कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा सेफ्टी का प्रमाण पत्र समय पर जारी किया जाए । विद्युत विभाग के द्वारा नक्षत्र गार्डन वाली सड़क पर स्ट्रीट लाइट दुरुस्त की जाए। सभी जगहों पर टेंट व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था अस्थाई हाई मास्ट लगाये जाएं। पड़ाव स्थलों पर अग्निशमन उपकरण लगाये जाएं। स्कूल शिक्षा विभाग को यात्रा मार्ग में आने वाले सभी स्कूलों के भवन रात्रि में खुले रखने के लिए कहा गया ताकि श्रद्धालु वहां रुक सकें। महिला एवं बाल विकास विभाग को भी आंगनबाड़ी केंद्र रात्रि में खुले रखने के लिए कहा गया। खाद्य विभाग को पंचक्रोशी यात्रा के दौरान चलने वाले भंडारों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि पंचक्रोशी यात्रा मार्ग में आने वाले सभी कुएं-बावड़ियों को कवर करके रखा जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub