राम मंदिर में हुआ भजन- कीर्तन, श्रद्धालुओं का दिखा उत्साह

WhatsApp Channel Join Now
राम मंदिर में हुआ भजन- कीर्तन, श्रद्धालुओं का दिखा उत्साह


धमतरी, 6 अप्रैल (हि.स.)। राम जन्मोत्सव के अवसर पर इतवारी बाजार स्थित राम मंदिर में मंदिर समिति व श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया। इस दौरान मंदिर में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को हलवा का प्रसाद भी बांटा गया। दिन भर यहां भजन कीर्तन चलता रहा।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धमतरी शहर समेत ग्रामीण अंचल में धूमधाम के साथ मनाया गया। इतवारी बाजार के पास स्थित किले के राम मंदिर में सुबह से दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। यहां दिनभर भजन-कीर्तन के साथ महाप्रसादी का वितरण किया गया। राम नवमी पर्व के अवसर पर धमतरी अंचल में राममय माहौल रहा। ईतवारी बाजार के पास स्थित किले के राम मंदिर में पं. अभिषेक शर्मा, आशीष शर्मा ने अभिषेक के साथ-साथ विशेष हवन कराया गया। दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव के साथ-साथ महाआरती हुई। इसके बाद दर्शन के लिए आए भक्तों को महाप्रसादी वितरित किया गया। मंदिर परिसर में रिदम राग एकेडमी के लुकेश ठाकुर, भूषण पटेल और उनकी टीम ने भजन गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। राम जन्मोत्सव कार्यक्रम में मंदिर समिति के प्रमुख दिग्विजय सिंह कृदत्त, डा एनपी गुप्ता, सूरज तिवारी, राजेन्द्र श्रोती, सुदर्शन गुप्ता, विक्रांत शर्मा, विजय देवांगन, आशुतोष खरे समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। इधर किले के हनुमान मंदिर में भी भगवान राम का जन्मोत्सव भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। मठ मंदिर परिसर स्थित भगवान श्रीराम के मंदिर में पूजा अर्चना हुई। इसके अलावा रूद्री के रूद्रेश्वर मंदिर परिसर के राम मंदिर के अलावा पूरे ग्रामीण अंचल और शहर के वाडों में धूमधाम के साथ राम जन्मोत्सव पर्व मनाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story