वाराणसी में दिनदहाड़े पान दुकानदार को गोली मारी, हमलावर फरार, पुलिस जांच में जुटी

फायरिंग की आवाज सुनते ही बाजार में भगदड़ मच गई। दुकानदारों ने आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद कर दीं और लोग इधर-उधर भागने लगे। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत मौके से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुरेंद्र अपनी दुकान पर ग्राहकों को पान लगा रहे थे तभी तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए। एक युवक बाइक स्टार्ट करके वहीं रुका रहा, जबकि दो युवक दुकान पर पहुंचे और गुटखा मांगा। जैसे ही सुरेंद्र दुकान के दूसरे छोर से गुटखा देने के लिए मुड़े, उनमें से एक युवक ने तमंचा निकाल लिया और फायरिंग कर दी।
पहली गोली सुरेंद्र के हाथ पर लगी। गोली लगते ही वह खुद को बचाने के लिए दुकान के अंदर की ओर भागे। इसके बाद हमलावर भीड़ देखकर घबरा गए और तुरंत मौके से भाग निकले। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीनों हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे। उनका इरादा सुरेंद्र को जान से मारने का ही था, लेकिन वह गोली बचाने में किसी हद तक सफल हो गए।
पुलिस की सुस्ती पर उठे सवाल
घटना की जानकारी मिलते ही पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। इस बीच, घटनास्थल पर मौजूद लोग पुलिस की देरी से नाराज दिखाई दिए। उनका कहना है कि यदि पुलिस समय पर पहुंचती, तो शायद हमलावरों को पकड़ने की संभावना बन सकती थी। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।