पीएम मोदी 11 को आएंगे वाराणसी, पुलिस आयुक्त व डीएम ने देखी तैयारी, अभेद्य होगी सुरक्षा व्यवस्था 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशीवासियों को हजारों करोड़ की सौगात देने के लिए 11 अप्रैल को वाराणसी आएंगे। पीएम की राजातालाब के मेहदीगंज में जनसभा होगी। इसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने रविवार को कार्यक्रम स्थाल का भ्रमण कर तैयारी देखी। इसके पूर्व दोनों धिकारियों ने अफसरों संग मीटिंग कर समीक्षा की। पीएम की सुरक्षा को लेकर मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। 

vns

पुलिस आयुक्त व जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पर्याप्त संख्या में पुलिसबल को तैनात किया जाए। किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में त्वरित निकासी के लिए समुचित स्थान/रूट पूर्व निर्धारित कर लिया जाए, ताकि ऐन वक्त पर दिक्कत न होने पाए। कहा कि ट्रैफिक प्लान इस तरह से तैयार करें कि आमजन को किसी तरह की समस्या न होने पाए। 

vns

कार्यक्रम स्थल पर रविवार से ही राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उनकी 8-8 घंटे की शिफ्ट में तैनात किया जाए। मंच और हेलीपैड पर स्थायी गार्द की तैनाती की जाए। वीआईपी ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी-कर्मचारी जनसभा समाप्ति के बाद ही प्रस्थान करेंगे। पार्किंग, प्रवेश और निकास स्थलों पर पर्याप्त संख्या में निर्देशात्मक बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भ्रम की स्थिति न पैदा होने पाए। अग्निशमन वाहन/फायर ब्रिगेड की तैनाती सभा स्थल पर कर दी जाए। मीटिंग में अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था/मुख्यालय) एस चन्नप्पा समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

vns

Share this story