राजगढ़ः 129 ग्राम पंचायत टीबी से मुक्त सरपंच सहित स्वास्थ्य कर्मचारी पुरस्कृत

राजगढ़, 24 मार्च(हि.स.)। विश्व क्षय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला पंचायत सभागार में कलेक्टर डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले की 129 ग्राम पंचायतों को पुरष्कृत किया,जिनमें टीबी का एक भी केस नही मिला। जिले के ब्लाॅक ब्यावरा की 14 पंचायत,खिलचीपुर से 14 पंचायत,जीरापुर से 27,ब्लाॅक नरसिंहगढ़ से 34,सारंगपुर से 17 पंचायत और राजगढ़ ब्लाॅक से 16 पंचायतें शामिल है।
इस मौके पर कलेक्टर डाॅ. मिश्राा ने मौजूद सरपंच, सचिव और स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीबी जैसी संक्रमित बीमारी को हराने के लिए आमजन में जागरूकता लाने पर जोर दिया। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि पूर्व में टीबी की बीमारी को अभिशाप माना जाता था लेकिन अब इस बीमारी का पूरी तरह से उपचार संभव है। उन्होंने कहा कि ज्यादा दिनों तक खांसी होने पर खकार की जांच कराएं और स्वच्छता बनाए रखें साथ ही नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की सलाह दें। टीबी सहित अन्य बीमारियों में चिकित्सक की सलाह लेकर समय पर उपचार कराएं वहीं झाड़फूंक अथवा रूढ़िवादिता के चलते समय खराब न करें।
कार्यक्रम में सीएचएमओ डॉ. किरण वाडिवा ने बताया कि जिले में 19 पंचायत ऐसी है जिनमें पिछले दो साल से एक भी मरीज पंजीकृत नही हुआ है साथ ही इस वर्ष 110 पंचायत ऐसी है जिनमें एक भी टीबी का मरीज नही मिला है। जिला क्षय अधिकारी डॉ.राजीव हरिऔध ने बताया कि पूरे जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को टीबी मुक्त बनाया जाना है। इसके लिए स्वास्थ्य अमला जिसमें आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी, सीएचओ, एएनएम और मेडिकल ऑफीसर पूरी तरह से प्रयासरत है वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि, आमजन भी इसमें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर सरपंच, सचिव, सीएचओ और स्वास्थ्य कर्मचारियों को पुरुष्कृत किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक