सिवनीः कानून व्यवस्था सम्बन्धी परिस्थिति आदि विषयों पर एक कार्यशाला का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः कानून व्यवस्था सम्बन्धी परिस्थिति आदि विषयों पर एक कार्यशाला का आयोजन


सिवनी, 24 मार्च(हि.स.)। पेंच टाइगर रिज़र्व, सिवनी अंतर्गत क्षेत्रीय कर्मचारियों के लिए सोमवार को पर्यटक सुविधा केंद्र, खवासा मे भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के विभिन्न प्रावधान सहित अपराध प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया, सायबर अपराध, कानून व्यवस्था सम्बन्धी परिस्थिति, मुखबिर तंत्र विकास आदि विषयो पर जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से एक कार्यशाला आयोजित की गई।

पेंच टाइगर रिजर्व के उप संचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.व.से.) ने सोमवार को हिस को बताया कि कार्यशाला के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट, थाना प्रभारी बरघाट, कुरई एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया। पेंच प्रबंधन की और से इस दौरान वन अमले को विधि विषयक सामग्री भी उपलब्ध कराई गईं।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story

News Hub