भोपाल में सड़क हादसे में नर्सिंग की छात्रा की मौत, दो अन्य गंभीर घायल, चर्च से लौटते समय हुआ हादसा

भोपाल, 24 मार्च (हि.स.)। भोपाल में रविवार को नर्सिंग छात्रों की स्कूटी डिवाइड से टकरा गई। जिससे एक छात्रा की इलाज के दौरान सोमवार तड़के मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो छात्राओं का इलाज चल रहा है। तीनों छात्राएं रविवार रात चर्च से प्रेयर कर लौट रही थीं। इसी दौरान जेल रोड पर हादसा हुआ। मृतक छात्रा चिरायु मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा थी। परिचितों की मौजूदगी में सोमवार को पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। गांधी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार तीनों छात्राएं मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं। एक साथ ही चिरायु मैडिकल कॉलेज के में पढ़ती और वहीं हॉस्टल में रहती थीं। एएसआई प्रवीण सिंह ने बताया कि शानी मैथ्यू (23) चिरायु मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग चौथे वर्ष की छात्रा थी और वहीं से इंटर्नशिप कर रही थी। रविवार शाम को वह अपनी सहेलियों, सेंदल सोना और सोरिल, के साथ जेल रोड स्थित चर्च गई थी। वहां से लौटते समय उनकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई।
तीनों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार तड़के एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज जारी है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि स्कूटी डिसबैलेंस कैसे हुई। हादसे के असली कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे