मप्रः समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम आज शाम 4 बजे से
Mar 28, 2025, 08:18 IST
WhatsApp Channel
Join Now

भोपाल, 28 मार्च (हि.स.)। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम आज (शुक्रवार को) शाम चार बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करेंगे।
बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान की तैयारियों, डूबने की दुर्घटनाओं के प्रबंध, कानून व्यवस्थाओं की स्थिति तथा राजस्व के विषय पर भी चर्चा की जायेगी। सभी संबंधित अधिकारियों से अद्यतन जानकारी के साथ कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर