गोली कांड में घायल व्यवसायी से डीएसपी ने की पूछताछ

WhatsApp Channel Join Now
गोली कांड में घायल व्यवसायी से डीएसपी ने की पूछताछ


-अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी तेज

पूर्वी चंपारण,31 मार्च (हि.स.)।जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट में गोली लगने से घायल और इलाजरत हार्डवेयर व्यवसायी कमाता मिश्र से मिलकर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने पूछताछ की है। शहर के एक निजी नर्सिग होम में इलाजरत व्यवसायी से घटना के कई बिंदुओं पर डीएसपी ने जानकारी प्राप्त की है।

व्यवसायी के परिजन से कहा है कि किसी तरह की जानकारी मिले या परेशानी हो तो उन्हें बेहिचक सूचना दे , वह हर वक्त तैयारी में ही रहते है। कहा कि पुलिस घटना में शामिल बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करेगी। माना जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में काफी इनपुट जुटा लिया है। हरसिद्धि के गायघाट में हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्र को 30 मार्च को अपराधियों ने दिन दहाड़े काउंटर पर ही गोली मार दी। गोली व्यवसायी के जबड़े में लगी और आरपार हो गई। घटना के बाद गायघाट बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया।

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद में व्यवसायी को गोली मारी गई है,अब देखना यह होगा कि इस गोली कांड का वास्तविक कारण क्या है। बहरहाल इतना तो है कि गायघाट की इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story