अता की गई ईद की नमाज, देश में अमन की मांगी दुआ

WhatsApp Channel Join Now
अता की गई ईद की नमाज, देश में अमन की मांगी दुआ


हल्द्वानी, 31 मार्च (हि.स.)। ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे देश में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। रमजान के पवित्र महीने के बाद यह त्योहार खुशियों, भाईचारे और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है। ईद-उल-फित्र के मौके पर हल्द्वानी में हजारों लोगों ने ईदगाह में नमाज अदा कर अल्लाह से देश व दुनिया में शांति और भाईचारे की दुआ मांगी। हल्द्वानी ईदगाह में सुबह से ही रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां ईद उल फित्र की नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।हल्द्वानी ईदगाह में ईद की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे। हजारों की तादाद में पहुंचे रोजेदारों ने अल्लाह के सामने हाथ फैलाकर अपने गुनाहों की माफी मांगी और देश में अमन-चैन की दुआ की। इस मौके पर सभी ने एक-दूसरे को “ईद मुबारक” कहकर भाईचारे का संदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story

News Hub