बिहारी लाल को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई
कटरा, 31 मार्च (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) कटरा ने बिहारी लाल हेल्पर प्लम्बर को विश्वविद्यालय में 20 वर्षों की समर्पित सेवा के बाद उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय इंजीनियर कमल शर्मा ने बिहारी लाल को उनके वर्षों के दौरान किए गए अनुकरणीय योगदान और अटूट प्रतिबद्धता के लिए सराहना की।
समारोह में उनके परिवार,मित्रों और सहकर्मियों ने भाग लिया जिन्होंने उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस विशेष अवसर पर एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने संकाय और कर्मचारियों के साथ मिलकर अपना आभार व्यक्त किया और बिहारी लाल को सेवानिवृत्ति के बाद एक खुशहाल, स्वस्थ और पूर्ण जीवन की शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता