490 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
490 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,31 मार्च (हि.स.)। एसएसबी 71वी वाहिनी के बरहरवा पोस्ट के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर गस्त के दौरान पिलर संख्या 369/02 अगरवा गांव के समीप से बाइक के साथ 490 ग्राम मादक द्रव्य चरस के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। उक्त तस्कर ढाका थाना क्षेत्र के बकरीहारी गांव निवासी मुकेश कुमार है,जिसे कागजी कार्रवाई करते हुए जितना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।यह जानकारी एसएसबी के अधिकारियों ने दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story

News Hub