डिप्रेशन के शिकार किसान ने गोली मारकर की खुदकुशी

जालौन, 31 मार्च (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात को एक किसान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। सोमवार को मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी किसान मुकेश श्रीवास्तव (55) रविवार देर रात अपने कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। रात में ही गांव बिनौरा से लौटे थे।
सोमवार को घटना की जांच को पहुंची पुलिस ने पूछताछ की। भाई अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि वह पिछले 30 सालों से डिप्रेशन में थे। झांसी, कानपुर, ग्वालियर से लेकर कई शहरों में उनका इलाज कराया गया, लेकिन आराम नहीं मिल रहा था। बीती रात उन्होंने घर के बाहर बैठकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची थी। मौके पर साक्ष्य संकलित करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा