किशनगंज पहुंचे प्रशांत किशोर ने ईद की दी बधाई, कहा- नीतीश कुमार की सरकार का इकबाल हो चुका है खत्म

WhatsApp Channel Join Now
किशनगंज पहुंचे प्रशांत किशोर ने ईद की दी बधाई, कहा- नीतीश कुमार की सरकार का इकबाल हो चुका है खत्म


किशनगंज,31मार्च(हि.स.)। बिहार में राजनैतिक जमीन तलाश रहे जनसुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ईद के मौके पर सोमवार को किशनगंज शहर के अंजुमन इस्लामिया मस्जिद पहुंचे जहां उन्होंने ईद की नमाज अदा करने पहुंचे नवाजियों को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान वो जालीदार टोपी पहने नजर आए और गले लगाकर नमाजियों को ईद की बधाई दी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र सरकार और नीतीश कुमार पर निशाना साधने से नहीं चुके और उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक एवं बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस तरह नए कृषि कानूनों को वापस लिया गया उसी तरह इसे भी लागू नहीं किया जाना चाहिए,क्योंकि यह मुस्लिम समुदाय को मंजूर नहीं है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि वक्फ कानून के हम लोग खिलाफ है क्योंकि यह संविधान के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज जब तक खुद तैयार नहीं होता तब तक इस कानून को लागू नहीं किया जाना चाहिए। गौरतलब हो कि प्रशांत किशोर लगातार वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ बयान दे रहे है। प्रशांत किशोर ने कहा कि वक्फ कानून के लिए जितना दोषी भाजपा है उससे कही अधिक दोषी नीतीश कुमार है। उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के सांसद यदि वक्फ के खिलाफ वोट देते है तो यह कानून कभी नहीं बन सकता।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

Share this story

News Hub