बीएमएचआरसी में पहला सफल नेत्र प्रत्यारोपण, जिला स्वास्थ्य समिति ने दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now
बीएमएचआरसी में पहला सफल नेत्र प्रत्यारोपण, जिला स्वास्थ्य समिति ने दी बधाई


भोपाल, 25 मार्च (हि.स.)। राजधानी के भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) में मंगलवार को पहला सफल नेत्र प्रत्यारोपण किया गया। रायसेन जिला निवासी 50 वर्षीय गैस पीड़ित व्यक्ति को कार्निया प्रत्यारोपित किया गया है। संस्था में किए गए पहले नेत्र प्रत्यारोपण पर जिला स्वास्थ्य समिति भोपाल ने अस्पताल प्रबंधन और नेत्र रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों को बधाई दी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मरीज की एक आंख 15 साल पहले चोट लगने से खराब हो गई थी और दूसरी आंख की दृष्टि मोतियाबिंद के कारण अत्यधिक प्रभावित हो गई थी। मरीज को नया जीवन देने के लिए स्वर्गीय आशा शर्मा द्वारा दान किए गए नेत्र का उपयोग किया गया। उन्होंने 17 मार्च को भोपाल के एक निजी अस्पताल में नेत्रदान किया था। उनका कार्निया रविवार को बीएमएचआरसी लाया गया और मंगलवार को प्रत्यारोपण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई। वर्तमान में मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

इस महत्वपूर्ण चिकित्सा उपलब्धि को अंजाम देने वाली विशेषज्ञ टीम में नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. हेमलता यादव, प्रोफेसर डॉ. अंजली शर्मा, विजिटिंग कन्सल्टेंट डॉ. प्रतीक गुर्जर व अन्य चिकित्सक शामिल थे। बीएमएचआरसी की इस उपलब्धि पर जिला स्वास्थ्य समिति भोपाल के पदेन सचिव व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि बधाई देते हुए कहा कि भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर गैस पीड़ितों के लिए निरंतर बेहतर कार्य कर रहा है। संस्था की प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव की अगुवाई में सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub