दमोहः पांच आरोपी और सत्तरह हजार का ईनाम

WhatsApp Channel Join Now
दमोहः पांच आरोपी और सत्तरह हजार का ईनाम


दमोह, 27 मार्च (हि.स.)। जिले के पांच आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने सत्तरह हजार का ईनाम घोषित किया है।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले के 05 प्रकरण में फरार आरोपियों पर 17 हजार 500 रुपये का ईनाम घोषित किया है। जिसमें थाना पथरिया के अपराध क्रमांक 95-25 धारा 109 बीएनएस इजाफा धारा 230, 60बीएनएस, 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत फरार आरोपी विक्रम लोधी पिता मलखान लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम हिनौतीघाट थाना कोतवाली एवं फरार आरोपी नवीन बौद्ध पिता दीनदयाल बौद्ध उम्र 28 साल निवासी बड़ा पुरा थाना कोतवाली जिला दमोह पर चार-चार हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। इसी प्रकार थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 89-25 धारा08ध्18 एनडीपीएस एक्ट 111 (4) बीएनएस के तहत फरार आरोपी लकी ऊर्फ एजाज पिता अमजद खान उम्र 25 साल निवासी करके मोहल्ला थाना कोतवाली दमोह एवं थाना बटियागढ़ के अपराध क्रमांक 35-25 धारा 332 (बी), 64, 351 (2) बीएनएस के तहत फरार आरोपी रितिक ऊर्फ मयूर करोसिया निवासी अजमेरी बाग इकलेहरा थाना बड़कुही तहसील परासिया जिला छिदवाड़ा पर 3500-3500 सौ रुपये का इनाम घोषित किया है। थाना तेजगढ़ के अपराध क्रमांक 298-24 धारा 137 (2), 64 (2) एम, 87, 96, 351 (3) बीएनएस 5ध्6, 16ध्17 पाक्सो एक्ट के तहत फरार आरोपी देवेन्द्र अहिरवार पिता अच्छे लाल अहिरवार निवासी ग्राम पड़रिया थाना दमोह देहात पर 2500 सौ रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने जानकारी दी है कि उक्त प्रकरणों में जो कोई व्यक्ति कर्मचारी अधिकारी आरोपी को गिरफ्तार करेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे फरार आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके ऐसे व्यक्ति को पुरस्कृत किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव

Share this story

News Hub