मप्रः मुख्यमंत्री आज समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में सुनेंगे लोगों की समस्या

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री आज समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में सुनेंगे लोगों की समस्या


भोपाल, 24 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (सोमवार को) शाम चार बजे से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों में से आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दी जा रही सेवाओं एवं समाधान एक दिवस जैसे विषयों की समीक्षा भी करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में इस बार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पंजीयन व राशि के भुगतान से संबंधित प्रकरणों, हैंडपंप के रखरखाव, संबल योजना, राशन कार्ड, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक व अन्य के द्वारा योजना का लाभ दिलाने के लिए अनुचित राशि की मांग तथा छात्रवृत्ति संबंधित लंबित शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub