अवंतीपोरा और सुंबल में सड़क दुर्घटना, दो लोग घायल
अवंतीपोरा, 5 अप्रैल (हि.स.)। अवंतीपोरा और सुंबल में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि अवंतीपोरा में ज़ियारत शरीफ के पास एक बस और एक ऑल्टो कार के बीच टक्कर हो गई।
इस हादसे में ऑल्टो कार का ड्राइवर उमर नज़ीर पुत्र नज़ीर अहमद रेशी निवासी पहलगाम घायल हो गया। उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अवंतीपोरा ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया।
इसी तरह सुंबल के शिवलाट इलाके में एक और सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। उसकी पहचान दानिश अहमद गनी पुत्र मोहम्मद रामज़ान निवासी कुनन, बांदीपोरा के रूप में हुई है।
उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंबल ले जाया गया है जहां से उसे उन्नत इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता