पानीपत में लाइनमैन की लापरवाही से गई छात्र की जान

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में लाइनमैन की लापरवाही से गई छात्र की जान


पानीपत, 13 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के बापौली कस्बे में बिजली निगम की लापरवाही से 15 साल के एक छात्र की मौत हो गई। गांव रासलापुर स्थित खेत में लगे ट्यूबवैल पर आग लगी थी। लाइनमैन को बिजली काटने को कहा, तो उसने फोन पर कहा कि काट दी है, आग बुझा लो। छात्र ने जैसे ही बिजली के खंभे को छुआ तो उसे करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है

पुलिस को दी शिकायत में इंतजार ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिला के कैराना का रहने वाला है। हाल में वह परिवार सहित गांव रसलापुर के एक खेत में बने कमरे में पिछले करीब 7 साल से रहकर खेती-बाड़ी करता है।

12 अप्रैल की शाम पड़ोसी महासिंह के ट्यूबवैल पर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग को बुझाते के लिए उसके बेटा सुहेल ने लाइनमैन रामनिवास को कॉल कर बिजली काटने को कहा तो रामनिवास ने कहा कि हमने बिजली काट दी है, आप आग बुझा लो।

लाइनमैन के इस फोन के बाद जैसे ही उसका दूसरा बेटा शोएब ट्यूबवैल पर पहुंचा, ओर खंभे पर लिपटी हुई तार के के पास पहुंचा तो बिजली ने दूर से ही शोएब को खींच लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इंतजार का आरोप है कि बिजली निगम के कर्मचारियों को सूचित करने के बाद भी लाइन नहीं काटी। लाइनमैन व अधिकारियों के कारण ही उसके 15 वर्षीय बेटे की मौत हुई है।थाना बापौली एसएचओ ने बताया कि इंतजार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story