हथियार के साथ आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर मंजीत महल के गैंग के एक सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए बदमाश की पहचान दिनेश उर्फ राजेश उर्फ मोगलीके रूप में हुई है। वह जाफरपुर कलां स्थित गांव दरियापुर खुर्द का रहने वाला है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक पिस्टल बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने रविवार को बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि गैंगस्टरमंजीत महल के गैंग के कुछ लोग गैंगवार की वारदात को अंजाम देने वाले है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने मंजीत महल के गिरोह के सदस्यों पर नजर रखनी शुरू की। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह का कुख्यात बदमाश दिनेश नजफगढ़ में आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने आरोपित को दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि जब वह 11वीं कक्षा में था तो वह गलत संगत में पड़ गया और मंजीत महल गैंग के गैंगस्टर रविंदर उर्फ भोलू के संपर्क में आया। दिनेश ने व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण अपना गांव छोड़ दिया और रविंदर उर्फ भोलू के साथ मित्रांव गांव में रहने लगा। 2015 के नए साल की पूर्व संध्या पर आरोपित ने रविंदर भोलू के साथ मिलकर अपने प्रतिद्वंद्वी नवीन खाती गैंग के 4 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में शवों को बहादुरगढ़ के पास इस्सरहेड़ी गांव के सुनसान जंगल में जला दिया। उक्त मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में वह 7 साल की न्यायिक हिरासत के बाद जमानत पर बाहर आया। आगे पूछताछ में आरोपित ने बताया कि न्यायिक हिरासत में वह हरियाणा के राजेश सरकारी गिरोह और मंजीत महाल गिरोह के और करीब आ गया। आरोपित अब अपने गिरोह का प्रभाव बढ़ाना चाहता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी