भाजपा स्थापना दिवस पर बगहा विधायक का जनसंपर्क अभियान जारी

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा स्थापना दिवस पर बगहा विधायक का जनसंपर्क अभियान जारी


पश्चिम चम्पारण(बगहा),13 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर बगहा विधायक राम सिंह भाजपा कार्यकर्ता के साथ लगातार कार्यक्रम कर रहें हैं।इस दौरान कार्यकर्ता अपने दरवाजे पर भाजपा का ध्वज लगा रहे हैं, मंदिर, विद्यालय सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई अभियान चला रहें हैं। उक्त आशय की जानकारी भाजपा उपाध्यक्ष रितु जायसवाल ने दी है।

उन्होंने बताया कि आंगन बाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण और केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से भी मिला जा रहा है। गांव-गांव चौपाल लगाकर जनता से मिलना एवं भाजपा के झण्डा के साथ जुलूस निकलना आदि कार्यक्रम शामिल है। इस क्रम में भाजपा विधायक राम सिंह विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर दिए हैं। चिउंटाहा मंडल में विगत 7 अप्रैल को बगहा ग्रामीण मंडल के बड़गांव में बूथ संख्या-155 पर बूथ अध्यक्ष विकाश ठाकुर के यहां पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहरा कर एक दूसरे को मिठाई खिलाए। लगातार विधानसभा क्षेत्र के भिन्न भिन्न शक्तिकेंद्रों के विभिन्न बुथों पर पार्टी द्वारा निर्देशित लगातार सभी कार्यक्रम कर रहें हैं।

इसी क्रम में स्थानीय विधायक ने सभी मंडलों में अनेक बूथों पर बूथ स्तरीय कार्यक्रम किये, 6 अप्रैल को बडग़ांव में बूथ संख्या-155, मझौआ पंचायत के बूथ संख्या-,287,288, इंग्लिशिया पंचायत के बूथ संख्या-281' चंद्राहा रूपवलिया पंचायत के बूथ संख्या-210, 211,214 पर स्थापना दिवस अन्तर्गत पार्टी का ध्वजारोहण किया गया। विगत8 अप्रैल को बगहा भाजपा जिला कार्यालय में सक्रिय सदस्य सम्मेलन में शामिल हुए, भितहा मंडल के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में शामिल हुए। 9 अप्रैल को चिउंटाहा मंडल के बरवासानी, लखनिया, एवं जीतपुर में जनसंपर्क, जुलूस, लाभार्थियों से केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा किये। 12 अप्रैल को गांव की ओर चलो कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम लगुनाहा, मकरी, नवगांवा, पिपरा भठइया, एवं परसौनी कॉलोनी में जनसंपर्क, जुलूस, लाभार्थियों से केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा किये । 13 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत गांव/बस्ती चलो अभियान अंतर्गत बगहा नगर मंडल शास्त्रीनगर में जनसंपर्क किया। मंदिर में सफाई अभियान चलाया गया एवं चौपाल में जनता जनार्दन से बात किया एवं कुशल क्षेम जाना।

कार्यक्रम में रतेंद्रनाथ तिवारी , जिला उपाध्यक्ष रितु जायसवाल, मंडल अध्यक्ष राजन गुप्ता, अमरेश श्रीवास्तव , प्रमोद राम, अमित पांडेय, विशाल पांडेय, गोविंद जायसवाल, मुकेश द्विवेदी सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

Share this story

News Hub