अवैध मदरसों के खिलाफ हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कार्रवाई शुरू

WhatsApp Channel Join Now
अवैध मदरसों के खिलाफ हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कार्रवाई शुरू


हल्द्वानी, 13 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत रविवार (आज) हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर प्रशासनिक कार्यवाही की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन मदरसों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है, उनमें से कई के पास कोई मान्यता ही नहीं, तो कुछ मदरसों के खिलाफ गंभीर शिकायतें जैसे शौचालय और स्वच्छता की कमी, बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था न होना, सुरक्षा उपायों के तहत सीसीटीवी कैमरे न होना आदि दर्ज की गई थीं। इतना ही नहीं कुछ मदरसे तो नियमों को तांक पर रख मस्जिदों के भीतर ही संचालित हो रहे थे। इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा, राहुल शाह, रेखा कोहली, तहसीलदार सचिन कुमार, मनीषा बिष्ट एवं थाना प्रभारी नीरज भाकुनी भी मौके पर मौजूद है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story

News Hub