फरीदाबाद : बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज हित में जुटी सरकार : कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत
फरीदाबाद, 13 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज हिंदुस्तान में जिस संविधान के तहत चुनाव होते हैं सरकारें बनती हैं कार्यपालिका, न्यायपालिका जो भी कार्य करती है उस सभी संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर हैं। भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सर्वप्रथम हार्डवेयर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई कर उन पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या यानी आज 13 अप्रैल को प्रदेश के सभी पार्कों और स्मारकों में स्थापित महापुरुषों व राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं की विशेष साफ-सफाई कराई जाएगी और पूरे देश में रात्रि के समय दीपोत्सव का आयोजन होगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मनाया जा रहा एक ऐतिहासिक प्रयास है। यह पहल बाबासाहेब के प्रति सम्मान और उनके योगदान को याद करने का भी एक प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर अपने पूरे जीवन में समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सम्मान और अधिकारों के लिए लड़ते रहे। सबके साथ समान व्यवहार, समान न्याय व सबके पास समान अधिकार हो बाबासाहेब पहले दिन से ही इसके लिए संघर्ष करते रहे। बाबा साहेब किसी एक समाज के नहीं थे वह तो पूरे देश की अमानत है। उन्होंने बिना किसी भेदभाव, जात- पात के संविधान का निर्माण किया। आज जो हम सबको समानता का अधिकार है वह बाबा साहेब की ही देन है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से हमें समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का जो संदेश दिया, वह आज भी हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की मूल आधारशिला है। ऐसे महान व्यक्तित्व को स्मरण करना केवल एक परंपरा निर्वहन नहीं, बल्कि हमारे नैतिक दायित्वों का निर्वाह है। इस अवसर पर मेयर प्रवीण जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष फरीदाबाद पंकज पूजन रामपाल और बल्लभगढ़ से भाजपा जिला अध्यक्ष सोहनपाल छोकर, पार्षद सुमन बाला, पार्षद हरी कृष्ण गिरोटी, पार्षद हरेंद्र भड़ाना, राजकमार वोहरा, संदीप जोशी, अमित आहूजा सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण उपस्थित रहे। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत मोटूका, ब्लॉक तिगांव, ग्राम पंचायत दयालपुर ब्लॉक बल्लभगढ़, ग्राम सचिवालय, ग्राम पंचायत सीकरी ब्लॉक बल्लभगढ़, तहसील परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण उपेन्द्र सिंह, सरपंच मोहन बंसल ग्राम सचिव अख्तर हुसैन, देवेन्द्र सिंह, राजेश कौशिक, प्रताप सिंह, लोकेश, रिंकू, आकाश एवं ग्राम पंचायत पंच एवं ग्रामवासियों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर