तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत, दो बच्‍चे घायल

WhatsApp Channel Join Now

रायपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे सांकरा में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरे बच्चे को भी मामूली चोट आई है। हादसा सांकरा से सिमगा की अंडरब्रिज विहीन सिक्स लाइन पर हुआ है। राहगीरों से घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल बच्चों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार एक महिला अपने दो बच्चों के साथ रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही वह सांकरा स्थित दिलबाग के सामने से सर्विस रोड से सिक्स लाइन की ओर बढ़ी, तभी टाटीबंध की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई और बच्चे घायल हो गए। पुल‍िस घायलों बच्‍चों को अस्‍पताल भेजा, जहां उनका उपचार जारी है। मह‍िला के शव का पंचनामा कार्रवाई उपरांत पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है। पुल‍िस ट्रक की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

Share this story

News Hub